6/15/2019

अपने ATM कार्ड को हैक होने से बचाने के 8 तरीके

अपने ATM कार्ड को हैक होने से बचाने के 8 तरीके 


हमारे आस पास ATM के हैक होनी की खबर तो सुनते रहते है की किसी व्यक्ति का ATM हैक कर बैंक से पैसा निकल गया  हो, तो ऐसे में ये सब कुछ हमारी गलत्तियो या भूल के कारण ही हैकर हमारे ATM के जानकारी को हासिल कर हमारा ATM हैक कर लेते है, तो आइये जानते है कुछ ऐसी ट्रिक जिनके फॉलो करने से  हमारी ATM की जानकारी किसी दूससरे तक नहीं पहुंचेगी और हमारा  ATM सुरक्षित रहेगा |


  • अपने ATM कार्ड का 16 अंको के नंबर में से लास्ट के या बिच के 4 अंक मीटा दे या उसके ऊपर कोई फिक्स मार्कर से कलर कर  दे , और साथ में एक्सपायरी डेट को भी रिमूव का दे और रिमूव किये गए नंबर को याद कर  ले , जिससे की अगर कोई आपका  ATM CARD पा भी लेता तो उसको पूरा नंबर पता नही चाल पायेगा |
  • अगर आप किसी शॉपिंग मॉल या  कही पर डेबिट कार्ड से पेमेंट क़र रहे है तो काउंटर पर स्वाइप मशीन में  खुद ही पिन डाले नहीं की पिन दुकानदार को बताये ऐसा करने से वहाँ पर खड़े लोग और दुकानदार को आपका ATM पिन पता चल जायेगा |
  • अपने ATM कार्ड की फोटो किसी को न भेजे चाहे वो आपका रिलेटिव क्यों न हो क्योकि आप तो सुरक्षित होंगे आपका रिलेटिव  सुरक्षित नहीं होगा तो आपके ATM कार्ड की फोटो किसी गलत हाथो में पहुंच सकता है |
  • जब भी पैसा निकलने के लिए ATM मशीन के सामने लाइन में खड़े हो तो अपना ATM को बाहर न निकालें जब तक की पैसा निकलने की बारी आपकी न आ जाये , और जब भी ATM बाहर निकालें तो उसको ऐसे पकड़े की उसका कुछ नंबर आपकी हाथो से ढका रहे |
  • ATM मशीन से पैसा निकलने के बाद ATM मशीन में लगे कीपैड को अपने हाथो से रगड़ कर पोछ दे, इससे होगा की आपसे द्वारा दबाया गया ATM पिन से आपके फिंगर प्रिंट उस कीपैड पर आ जायेगा जिसकी वजह से आपकी पिन को आसानी से पता लगाया जा सकता है |
  • जब भी आप ATM मशीन से पैसा निकलते है तो पिन डालते समय अपने एक कथा से कीपैड को ढक कर पिन डाले |
  • अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते है या शॉपिंग का पेमेंट ऑनलाइन करते है तो अपनी पेमेंट सम्बन्थित जानकारी वहाँ पर सेव ना करे |
  • अपने ATM कार्ड का पिन हमेसा कुछ दिनों पर बदलते रहना चाहिए |

मुझे आशा है की आपको मेरे द्वारा बताये गए ट्रिक आपको अच्छा लगा होगा , अगर आपको अच्छा लगा हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे की आप और आपके दोस्त एटीएम हैकिंग की समस्या से बच सकते है |







1 comment:

  1. अच्छी जानकारी है, काफी लाभदायक है

    ReplyDelete